पटना। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कुछ देर में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में देश भर के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इन नेताओं के साथ एक ही पंक्ति में बिहार का युवा नेता भी मौजूद रहेगा। उस नेता का नाम है तेजस्वी यादव। बिहार से सिर्फ तेजस्वी यादव को इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। तेजस्वी को जो मौका मिला है, उससे उनका बढ़ता राजनीतिक कद भी मालूम पड़ रहा है। जो राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान को और बढ़ाएगा।
इसको इस रूप में भी देखा जा सकता है कि विपक्षी पार्टियां जो एकता बनाने की बात कर रही है उसमें तेजस्वी को भी प्रमुखता दी जा रही है। वैसे तेजस्वी यादव की उम्र भले ही कम हो पर उनकी सोच काफी अग्रणी दिखाई पड़ती है। तभी तो जब वह बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे तब उन्होंने अपने आप को साबित किया और जब विपक्ष में हैं तो विपक्ष के नेता की भी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। तेजस्वी यादव लालू यादव के छोटे बेटे हैं इसलिए घर से ही वह राजनीति के गुर सीख चुके हैं।
अपनी बात कटुता और सोच से वह कई लोगों को प्रभावित करते हैं। अब ऐसे में जब वह राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री कर लिए हैं तो आने वाले दिनों में उनका कद कितना बढ़ता है यह देखने वाली बात होगी?वैसे अन्य दल भी तेजस्वी में काफी संभावनाएं देख रहे हैं। तबी तो जब कांग्रेस ने स्टर प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी तो उसमें तेजस्वी यादव को प्रमुखता से स्थान दिया गया था।