BIG STORY: राहुल का मोदी के खिलाफ हल्ला बोल, गाँधी की समाधी पर पहुंचे राहुल गांधी, जानिए फिर क्या हुआ

Update: 2018-04-09 08:04 GMT

सामाजिक सद्भाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिन के उपवास पर हैं. राहुल उपवास के लिए राजघाट पहुंच चुके हैं. यहां वह महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सामाजिक सद्भाव के लिए उपवास पर बैठेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार की ''नाकामी" और संसद की कार्यवाही ठप होने के खिलाफ अपनी पार्टी के राष्ट्रव्यापी ''अनशन" के तहत सोमवार को राजघाट पर अनशन कर रहे हैं. राहुल के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली के तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता राजघाट पहुंचे थे. इससे पहले कि राहुल गांधी वहां पहुंचते, वहां 1984 सिख विरोधी दंगा केस में आरोपी सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर पहुंच गए. हालांकि, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन से बातचीत के बाद दोनों नेताओं को वहां से भेज दिया गया. लेकिन अब इन दोनों की मौजूदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दलितों के प्रति उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में अनशन कर रही कांग्रेस को बीजेपी अब इस मुद्दे पर निशाना बना सकती है.




दलितों को लेकर सियासत अपने चरम पर है. सरकार और विपक्ष दोनों ही खुद को दलितों का हितैषी बताने में जुटे हुए हैं. दलित उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यही वजह है कि कांग्रेस ने मोदी सरकार की कथित नाकामियों, दलित उत्पीड़न और संसद ठप होने के खिलाफ एक दिन के अनशन का ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार की ''नाकामी" और संसद की कार्यवाही ठप होने के खिलाफ अपनी पार्टी के राष्ट्रव्यापी ''अनशन" के तहत सोमवार को राजघाट पर अनशन करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार के खिलाफ और देश में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्य और जिला मुख्यालयों में एकदिवसीय अनशन करेंगे.



राष्ट्रीय राजधानी में, राहुल गांधी और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार और सीबीएसई पेपर लीक, पीएनबी घोटाले, कावेरी मुद्दे और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जे जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संसद में चर्चा कराने में उसकी नाकामी के खिलाफ धरना देंगे.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उपवास पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा,'ये राजनीति नहीं, दलितों के लिए लड़ाई है.' माकन ने कहा कि चुनाव तो होते रहते हैं, लेकिन ये अनशन देश में आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए किया जा रहा है. मोदी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की अगुआई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद कर रहे हैं. वह दिल्ली स्थित राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर एक दिन का उपवास रखेंगे. राहुल गांधी का उपवास देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए है. कांग्रेस कार्यकर्ता भी एक दिन का उपवास रखेंगे और सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे.

Similar News