BIG STORY: राजस्थान और मध्यप्रदेश में बुरी तरह हार जायेगी भाजपा सरकार, बीजेपी और RSS में हड़कंप !

Update: 2018-05-24 16:13 GMT

नई दिल्ली। 2019 के भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बुरी खबर है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में पार्टी को तगड़ा झटका लग सकता है। यह आकलन एक सर्वे में किया गया है। इसके मुताबिक दोनों राज्यों में कांग्रेस को फायदा होगा। सर्वे एबीपी न्यूज और सीएसडीएस-लोकनीति ने कराया है। इस सर्वे के बाद बीजेपी और आरएसएस में हडकंप मचा हुआ है ।


इसके मुताबिक मध्यप्रदेश में भाजपा को 34 फीसदी, कांग्रेस को 49 फीसदी और अन्य को 17 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। पिछले विधानसभा में भाजपा को 44.88 फीसदी, कांग्रेस को 36.38 फीसदी और अन्य को 18.74 फीसदी वोट हासिल हुए थे। एमपी में कुल 230 सीट है। भाजपा के पास 165 और कांग्रेस के पास 58 सीटें हैं।


राजस्थान में भाजपा को 39 फीसदी, कांग्रेस को 44 फीसदी और अन्य को 17 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। 2013 के चुनाव में राजस्थान में भाजपा को 45.17 फीसदी, कांग्रेस को 33.07 फीसदी और अन्य को 21.76 फीसदी वोट हासिल हुए थे। भाजपा के पास अभी 163 सीट हैं। विधानसभा में कुल 200 सीट है। सर्वे 28 अप्रैल से 17 मई के बीच कराया गया। 15859 लोगों की राय शामिल की गई है।

Similar News