बिहार चुनाव : आज से शुरू हो रही है RJD की ताबड़तोड़ रैलियां, तेजस्वी यादव करेंगे इतने जनसभा को संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेडी आज से एक्चुअल रैली की शुरुआत करेगी. बुधवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के बाद आज से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी दौरों की शुरुआत करेंगे. वो आज 5 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Update: 2020-10-16 03:16 GMT

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेडी आज से एक्चुअल रैली की शुरुआत करेगी. बुधवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के बाद आज से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी दौरों की शुरुआत करेंगे. वो आज 5 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

यहाँ करेंगे जनसभा संबोधित

मिली जानकारी अनुसार तेजस्वी यादव सुबह 10:20 बजे कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में पहली जनसभा संबोधित करेंगे, जिसके बाद दोपहर 12 बजे जगदीशपुर में दूसरी सभा, 12:45 बजे शाहपुर में तीसरी सभा, 1:35 बजे बडहारा में चौथी सभा और 2:30 बजे संदेश विधानसभा क्षेत्र में पांचवीं और आखिरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.


नीतीश कुमार को किया चैलेंज

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बार भी अपने क्षेत्र राघोपुर से नामांकन किया है, जबकि उनके बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट के बजाय आरजेडी का गढ़ माने जाने वाले हसनपुर सीट चुनाव लड़ने का फैसला किया है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज किया है कि अगर दम है तो वो नालंदा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरें.

Tags:    

Similar News