सीरीज का तीसरा मैचें भी काफी रोमांचक रहा बीजेएमसी सेकंड ईयर के टीम ने बीएससी फर्स्ट ईयर की टीम को 40 रन से हराया बीजेएमसी फर्स्ट ईयर के कप्तान वैभव फौजदार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके जवाब में बीजेएमसी सेकंड ईयर के टीम ने 20 ओवर खेल के 9 विकेट के नुकसान पर 203 रन का लक्ष्य दिया पहाड़ जैसे रन का पीछा करते हुए बीजेएमसी फर्स्ट इयर की टीम 163 ऑल आउट हो गई .
बीजेएमसी सेकंड ईयर टीम की लगातार दो हार पर कप्तान दीपक ने टीम में कुछ बदलाव किया सीरीज के तीसरे मैच में 3 नए चेहरों को मौका दिया देवेश रजत और रवि जिसमें कि रजत और रवि कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन देवेश कप्तान दीपक के उम्मीद पर खरे उतरे उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की देवेश( बीटेक) ने 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 86 रन की लाजवाब पारी खेली देवेश के इस पारी ने बीजेएमसी सेकंड ईयर की टीम की जीत में खास भूमिका निभाई गेदबाजी में बीजेएमसी सेकंड ईयर की तरफ से शाहदाब काफी किफायती और अच्छी गेदबाजी की शाहदाब आपने 3 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
बीजेएमसी फर्स्ट ईयर की टीम की तरफ से कप्तान वैभव फौजदार ने 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 66 रन की लाजवाब पारी खेली और बाकी के खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके कारण बीजेएमसी फर्स्ट ईयर की टीम 163 रन पर ही सिमट गई गेंदबाजी में भी कप्तान ने 3 विकेट निकाले.
बीजेएमसी सेकंड ईयर के कप्तान दीपक ने (प्रेस वार्ता में बोला उनकी टीम ने काफी अच्छा खेला और सभी खिलाड़ियों ने अच्छी कोशिश की हमारे जूनियर्स ने भी काफी अच्छा खेला उनके बैटिंग परफॉर्मेंस हमसे काफी अच्छी थी लेकिन कप्तान वैभव फौजदार के आउट होने के बाद किसी भी खिलाड़ी ने धैर्य नहीं रखा वह लगातार आउट होते गए हमने अपना धैर्य बनाए रखा था जिसके कारण की हम मैच जीत गए बाकी क्रिकेट है इसमें हार जीत लगी रहती है).
बीजेएमसी फर्स्ट ईयर के कप्तान वैभव ने प्रेस वार्ता में बोला( हमारा टीम बढ़िया खेली थी हमारे सारे खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया मैच हारने का कारण उन्होंने बॉलिंग में नोबल वाइट और एक्स्ट्रा रन के कारण बताएं बाकी उनके सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया कप्तान वैभव फौजदार ने शशि भूषण के परफॉर्मेंस पर बोले की शशि भूषण ने तो कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन हां वह आज पूरी अपने लेह में दिख रहे थे अगर शशि भूषण का विकेट नहीं गिरा होता तो हम मैचें जीत सकते थे क्योंकि वह हमारी टीम के मिडिल ऑर्डर के हीटर है शशि भूषण और उनका अंबुज गर्ग के साथ साझेदारी काफी अच्छा रहता है पर वाह साझेदारी आज टिक नहीं पाई).