छतरपुर: भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं जिला पंचायत छतरपुर ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म कर चाचा-भतीजी के रिश्ते को तार-तार कर दिया. जानकारी के अनुसार ग्राम बरा के एक परिवार की तीन पुत्रियां हैं जो नौगांव में रहकर पढ़ाई कर रही थीं. 24 फरवरी को दो बहनें अपने गांव बरा में थीं और एक बहन नौगांव में थी. तभी उनके घर के सामने रहने वाले भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक संतोष पाराशर ने युवती को फोन लगाया कि तुम्हारे पापा ने गांव बुलाया है. मेरे साथ गांव चलो और अपनी चार पहिया गाड़ी लेकर युवती के कमरे में पहुंच गया. लड़की झांसा देकर अपनी गाड़ी में बैठाकर बरा की ओर जाने लगा. बिजावर विधायक गुड्डन पाठक के फार्म हाउस के सामने पहुंचने पर उसने गाड़ी रोक दी और गलत काम किया.