BJP विधायक ने पाटीदारों को कहा 'लुख्खा', पाटीदार बोले- अब भाजपा को गुजरात में नहीं जीतने देंगे

Update: 2017-12-07 10:53 GMT

लखनऊ : हार्दिक पटेल के सूरत की रैली में लाखों युवा इक्ट्ठा हुए थे। पूरा शहर 'जय सरदार' के नारों से गूंज रहा था। शायद बीजेपी को यह अंदाजा लग चुका है कि वो पाटीदारों को अपने तरफ नहीं झुका सकती। अब बीजेपी नेता लगातार पाटीदारों पर जुबानी हमला कर रहे हैं। सूरत-वराछा से बीजेपी के सिटिंग विधा

यक कुमार कानाणी पाटीदारों को 'लुख्खा' कहा ? कानाणी के इस बयान के बाद पाटीदारों में भयानक रोष देखने को मिल रहा है। बता दें कि कानाणी जिस क्षेत्र से विधायक है वो पाटीदार बहुल है। बीजेपी ने कानाणी को दोबारा वराछा से ही टिकट दिया है। बीजेपी विधायक के इस बायन के बाद कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्वीट किया है कि 'भाजपा विधायक कुमार कानाणी ने पाटीदारों को लुख्खा कहा..? सरदार पटेल के नाम पर वोट भी चाहिये और उनके वंशजों का अपमान भी करेंगे…? पहले गोलियाँ चलाई, फिर राष्टद्रोह का केस लगाया, फिर मूर्ख कहा और अब लुख्खा..? ये संस्कार हैं भाजपा के. भाजपा विधायक कुमार कानाणी ने पाटीदारों को लुख्खा कहा..? सरदार पटेल के नाम पर वोट भी चाहिये और उनके वंशजों का अपमान भी करेंगे...? पहले गोलियाँ चलाई, फिर राष्टद्रोह का केस लगाया, फिर मूर्ख कहा और अब लुख्खा..? ये संस्कार हैं भाजपा के..? 

Similar News