Bihar Election 2020 : BJP ने जारी की दूसरे चरण के 46 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां जानें- किस सीट से किसे मिला टिकट?

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के दूसरे चरण के लिए भाजपा ने 46 उम्‍मीदवारों के नाम ऐलान कर दिया है.;

Update: 2020-10-11 13:48 GMT

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के दूसरे चरण के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा की इस लिस्‍ट में 46 नाम शामिल हैं. इस बार बिहार में भाजपा 121 सीटों पर चुनावी मैदान में है. जबकि वह अब तक वह पहले और दूसरे चरण को मिलाकर अब तक 75 उम्‍मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. अगर दूसरी लिस्‍ट की बात करें तो उसने अपने तीन विधायकों को टिकट नहीं दी है. वहीं, भाजपा ने अपने प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद को मनेर से टिकट दिया है.

बहरहाल, भाजपा ने बेतिया से रेणु देवी, सीतामढ़ी से डॉ. मिथिलेश कुमार, पटना साहिब से नंदकिशोर यादव और गोपालगंज से सुभाष सिंह पर दांव खेला है. इसके अलावा भाजपा ने इस बार के चुनाव में तीन विधायकों की टिकट काट दी है. इस लिस्‍ट में चनपटिया से प्रकाश राय, सिवान से व्यास देव प्रसाद और आमनौर से सत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा शामिल हैं. 

यही नहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. बीजेपी ने बिहार चुनाव में अपने 30 वरिष्ठ नेताओं को प्रचार में उतारने की योजना बनाई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और बिहार के बड़े भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है.

Tags:    

Similar News