हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके साथी द्वारा की गई छेड़छाड़ के खिलाफ आईएएस की बेटी वर्णिका कुंडू के खुलकर सामने आने के बाद उसके पिता आईएएस अफसर वीरेंद्र कुंडू ने भी अपना पक्ष रखा है। आईएएस अफसर ने बेटी की बहादुरी की तारीफ करते हुए लिखा ना झुकूंगा और ना ही इस लड़ाई में पीछे हटूंगा तथा आखिरी तक लड़ाई लड़ता रहूंगा।
आईएएस अधिकारी ने अपनी पोस्ट में लिखा- "मुझे पता है कि इस फैसले के बाद तुम्हें जो तकलीफें और मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी, वह मेरी तकलीफों से कई गुना ज्यादा होंगी। उन्होंने आगे लिखा- हम जांच या अभियोजन में हस्तक्षेप नहीं करेंगे, जैसा कि हम चाहते हैं कि अभियुक्त किसी भी तरह से जांच को प्रभावित न करें। पुलिस और अभियोजन अपना काम करेंगे। हम उसी समय जांच से जुड़ेगे जब पुलिस की ओर से हमें बुलाया जाएगा। हम इस मामले को कोर्ट में भी ले जाएंगे अगर हमें लगा कि आरोपियों पर लगी धाराओं को कम अथवा हटाया जा रहा है।"
Full View
कुंडू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, "हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दोषियों को सजा मिले। वे सभी व्यस्क शख्स हैं और लॉ के स्टूडेंट हैं। उन्हें अपने द्वारा की गई हरकत का परिणाम अच्छे से पता था और इसलिए उन्हें उचित रूप से दंडित किया जाना चाहिए। हम चाहते हैं कि उन्हें उस अपराध के लिए सजा मिले जो उन्होंने किया है।"
उन्होंने आगे लिखा- मेरी नजर में मुद्दा यह नहीं है कि वर्णिका या दो विशिष्ट लोगों को सजा देने का मामला है। मैं यह सोच रहा हूं कि क्या हमारे देश में एक महिला को आजाद और समान नागरिक की तरह जीने की अनुमति देता है? अगर उसके साथ कुछ गलत होता है तो क्या वह इसके खिलाफ आवाज उठा सकेगी? यदि नहीं, तो हम एक बेईमान, बर्बर समाज से बेहतर नहीं हैं।
Full View
इससे पहले, पीड़ित वर्णिका कुंडू ने फेसबुक पर अपनी आपबीती बताई थी। वर्णिका ने लिखा- "मुझे लगता है कि मैं लकी हूं कि किसी आम आदमी की बेटी नहीं हूं। क्योंकि वो लोग किसी वीआईपी का मुकाबला कैसे कर पाते। मैं लकी हूं कि मेरा रेप या मर्डर नहीं हुआ।" बेटे पर छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ पार्टी के अंदर ही इस्तीफे की आवाज उठने लगी है।
बीजेपी सांसद ने कहा कि बराला को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं, कांग्रेस भी इस मामले में बराला की इस्तीफे की मांग कर रही है। हालांकि बीजेपी के सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है कि सुभाष इस्तीफा नहीं देंगे। कुछ दिन पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बराला का बचाव करते हुए कहा था कि बेटे के अपराध की सजा सुभाष बराला को नहीं दी सकती।