Bihar Election 2020: बीजेपी के 'बिहार में ई बा' को टक्कर देने कांग्रेस ने लॉन्च किया 'का किए हो?' थीम सॉन्ग

बिहार विधानसभा में अब कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच थीम सॉन्ग को लेकर टक्कर हो रही है. बीजेपी के ‘बिहार में ई बा’ के जवाब में कांग्रेस ने ‘का किए हो’ गाना लॉन्च किया है.;

Update: 2020-10-15 19:11 GMT

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के लिए राजनीतिक दल लगातार थीम सॉन्ग लॉन्च करते जा रहे हैं. बीजेपी के 'बिहार में ई बा' के जवाब में कांग्रेस पार्टी 'का किए हो' को लेकर चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर (Twitter) हैंडल से इसे लॉन्च किया गया है. बीजेपी जहां 'बिहार में ई बा' के जरिए नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के बीते 15 वर्षों के कार्यकाल का लेखाजोखा जनता तक पहुंचाने की जुगत में है, वहीं कांग्रेस नीतीश कुमार से हिसाब मांग रही है.

इस थीम सॉन्ग की शुरुआत 'मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मोतिहारी, छपरा सहित पूरा बिहार नीतीश कुमार से पूछना चाहता है कि का किए हो?' से होती है. इस थीम सॉन्ग के जरिए कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी, अपराध, भष्टाचार, कथित घोटाले के बारे में बिहार की जनता को बताने की कोशिश कर रही है. थीम सॉन्ग लॉन्च करने के बाद कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए. सभी ट्वीट का थीम 'का किए हो' ही है.

कांग्रेस इन मुद्दों पर नीतीश कुमार से पूछ रही है- का किए हो?

रोजगार- बिहार के युवाओं के रोजगार के सपने तोड़ दिये हो. वोट लेकर सिर्फ बेरोजगारी दिए हो. पूछ रहा है बिहारी युवा- हमारे रोजगार के लिए का किये हो? बिहार में रोजगार को ताला लगा दिए हो, बेरोजगारी बढ़ा दिए हो. बिहार के युवा को पलायन करने को मजबूर कर दिये हो. बिहार का युवा पूछ रहा है- बताओ नीतीश बाबू, तुम हमरे लिए का किये हो?

कुशल युवा कार्यक्रम भी जुमला निकला, बिहार के साथ ऐसे ही जुमलों का खेल जेडीयू-भाजपा ने खेला है. युवाओं के साथ कब तक ठगी करेगी जेडीयू-भाजपा सरकार? बिहार का युवा पूछ रहा है- हमारे लिए का किये हो?

महिलाओं के खिलाफ अत्याचार- महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, हर तरफ अपराध का बोलबाला है. महिला प्रताड़ना पर तुम चुप्पी साध लिए हो. बिहार की महिला शक्ति पूछ रही है- हमरे लिए तुम का किये हो?

किसान- किसान की फसल की कीमत नहीं दे पा रहे हो, किसान पर तुम जुल्म ढहा रहे हो. किसान की आमदनी जीरो कर दिये हो. बिहार का किसान पूछ रहा है- हमरी आमदनी बढ़ाने के लिए तुम का किये हो?

बिजली- पिछले चुनाव में एक जुमला सुनाकर तुम खूब हल्ला मचाये थे. हर घर बिजली पहुंचा कर उजाला लाएंगे. पूछ रहा है बिहार- तुम्हारे पिछले वादों को का हो गया है, हमरे लिए तुम का किये हो?








  • घर-घर नल- पुराना वादा था पाइप से पेयजल पहुंचाएंगे. पूछ रहा है बिहार- कहां तक पहुंचा दिये हो?
  • भ्रष्टाचार- भ्रष्टाचार करके हमको पिछड़ा बना दिये हो. हर तरफ भ्रष्टराज से लूट मचा दिये हो. पूछ रहा है बिहार- का किये हो?
  • कानून व्यवस्था- कानून व्यवस्था करके बंटाधार, अपराध बढ़ा दिये हो. हर तरफ गुंडागर्दी बढ़ा दिये हो. पूछ रहा है बिहार, का किये हो?
  • शिक्षा- शिक्षा के नाम पर कुछ नहीं किये हो, बच्चों को मजदूर बनाकर शिक्षा छीन लिए हो. पूछ रहा है बिहार- शिक्षा क्षेत्र में का किये हो?

कांग्रेस ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के जवाब में थीम सॉन्ग तो लॉन्च कर दिया है, लेकिन इसका जनता पर कितना असर पड़ता यह चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा. आपको बता दें कि बिहार में इस साल तीन चरण में चुनाव होने हैं. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

Tags:    

Similar News