असम में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नीलमणि ने कहा कि कई लोग ऐसा कहते हैं कि स्मृति ईरानी नरेंद्र मोदी की दूसरी पत्नी हैं। नीलमणि के इस बयान के बाद भाजपा ने इस बयान को बेहद शर्मनाक करार देते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही है।
भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि क्या एक महिला के नेतृत्व वाली पार्टी महिलाओं के लिए ऐसी सोच रखती है और बावजूद ऐसे बयान के उनका बचाव किया जा रहा है। राम माधव ने कहा कि भाजपा जल्द ही नीलमणि के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करेगी। वहीं कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई भी टिप्पणी नहीं आयी है।