मोदीराज: ''किसान कर्जमाफी' के लिए बीजेपी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: पढ़ें पूरी खबर
कर्नाटक में युवा कांग्रेस राज्य के किसानों की लोन माफी को लेकर सरकार पर लगातार हमलावार बनी हुई है। युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिए गए किसानों के लोन को माफ करने की मांग को लेकर राज्य भाजपा अध्यक्ष के निवास पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को किसानों के लोन माफ करने की चेतावनी दी है।
K'taka: Youth Cong protest against GoI in front of BJP state pres's residence demanding to waive farmers loans taken from nationalised banks pic.twitter.com/93GI3rqsKX
— ANI (@ANI_news) July 15, 2017