GST के विरोध में 18 जुलाई को संसद घेराव करेगी कांग्रेस।मास्टर अंसार

Update: 2017-07-15 09:17 GMT

ज़िला काँग्रेस कमेटी पटपड़गंज के महासचिव मास्टर अंसार ने जनशक्ति ब्यूरो को बताया कि आज पटपड़गंज काँग्रेस पार्टी के तत्वाधान में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का सम्मलेन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। उक्त समारोह में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 18 जुलाई (मंगलवार) को जी.एस.टी. बिल के विरोध में काँग्रेस पार्टी संसद का घेराव करेगी।



उन्हों ने पार्टी कार्यकर्तायों से अनुरोध कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में जन्तर-मन्तर पहुँचे और कम से कम 10 समर्थकों को भी अपने साथ लेकर आएँ। जन्तर-मन्तर पर इकठ्ठा होकर सभी साथी संसद की तरफ़ कूच करेंगे और केन्द्र में सत्तासीन तानाशाह सरकार की जन-विरोधी नीतियों तथा जी.एस.टी. बिल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करेंगे और संसद का घेराव करेंगे।

Similar News