बड़ी खबर: CPI नेता अतुल अनजान ने राष्ट्रपति से किया आग्रह, किसानों के लिए विशेष सत्र बुलाये सरकार?
नई दिल्ली: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के नेता और अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अनजान ने 28 मई को राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा. राष्ट्रपति से मुलाक़ात के बाद अतुल अनजान ने जनशक्ति से बात करते हुए कहा की अगर जीएसटी पास करवाने के लिए दोनों सदनों के सदस्य सेंट्रल हॉल में आ सकते हैं, विशेष सत्र का आयोजन किया जा सकता है तो फिर किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया जा सकता है?
आप को बता दें की 28 मई को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति ने राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा. इस पत्र में राष्ट्रपति से किसानों की समस्याओं पर एक विषेष सत्र बुलाने की मांग की. साथ ही संपूर्ण कर्ज माफी बिल 2018 और किसानों की लागत से डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मू्ल्य ( एमएसपी) विधेयक 2018 को पारित करने की मांग भी रखीं.
इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई अखिल भारतीय किसान सभा में राष्ट्रीय महासचिव अतुल अंजान, राजू शेट्टी, योगेंद्र यादव, डॉक्टर सुनीलम समते अन्य लोगों ने की. हालांकि विशेष सत्र बुलाने को लेकर राष्ट्रपति से कोई आश्वासन नहीं मिला है. अतुल कुमार अनजान ने ने बताया कि राष्ट्रपति ने हमसे मुलाकात की और सारी समस्याएं सुनीं लेकिन विशेष सत्र बुलवाने को लेकर उन्होंने कोई आश्वासन नहीं दिया है.