नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी की आकस्मिक मौत पर अभी भी चर्चा जारी है। दिल्ली के एक रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण का कहना है कि उनकी मौत दुर्घटनावश बाथटब में गिरने से नहीं हुई। यह सोची-समझी साजिश हो सकती है। भूषण का मानना है कि श्रीदेवी का निधन एक्सीडेंटल डेथ नहीं है। उनका कहना है कि यह मामला सरासर हत्या का है। इस मामले की जांच में वेद भूषण पिछले कुछ हफ्तों से लगे हुए हैं। उनकी रिपोर्ट के हिसाब से श्रीदेवी को मरवाया गया है। उनका दावा है कि उसके पीछ कोई और नहीं बल्कि अंदरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ है।
वेद भूषण का कहना है कि यह कत्ल एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। भूषण ने दाऊद को हत्या का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसकी दुबई में अच्छी पकड़ है और दुबई के प्रिंस से भी अच्छे संबंध हैं। वेद ने अपनी प्राइवेट जांच एजेंसी के साथ दुबई जाकर मामले की जांच की है। वेद एक रात दाउद के होटेल में भी गुजार कर आए हैं। वेद भूषण जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर फाइल को दोबारा खुलवाना चाहते हैं। वेद भूषण की जांच ने दुबई पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
भूषण का कहना है कि उनके पास विश्वसनीय तथ्य हैं, जिसके आधार पर वो अपने दावे को सत्य कर देंगे।अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि किसके दावों में कितनी सच्चाई है। इस खुलासे में यदि कुछ सच्चाई है तो ये 54 वर्षीय अभिनेत्री के निधन से भी ज्यादा हताश करने वाला होगा, जिसने सिलवर स्क्रीन पर पूरे एक दशक के लिए अपने प्रशंसकों के दिल पर राज किया था।