दिल्ली: CISF जवान ने आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर की हवाई फायरिंग, देखिए वीडियो

Update: 2017-10-04 08:55 GMT

देश की राजधानी दिल्ली के आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर पर दो यात्रियों के बीच कहासुनी के बाद स्टेशन पर खूब हंगामा हुआ। 2 गुटों के बीच झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ झड़प की, स्टेशन पर माहौल खराब होता देखकर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने हवा में फायरिंग की।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईएसएफ के जवानों ने बताया कि टिकट काउंटर पर दो यात्रियों के बीच कहासुनी के बाद स्टेशन पर खूब हंगामा हुआ। काफी कोशिशों के बाद भी जब दोनों पक्ष के लोग शांत नहीं हुए तो जवान ने हवाई फायरिंग कर दी। राहत की बात यह रहीं कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी है।यह घटना सोमवार शाम 8:20 बजे की बताई जा रही है। ख़बरों के मुताबिक, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।



Similar News