दिल्ली: बिहार में हो रहे सांप्रदायिक दंगों के खिलाफ जनसंगठनों ने बिहार भवन पर किया प्रदर्शन

Update: 2018-04-04 15:06 GMT

दिल्ली: प्रेस नोट/ आल इंडिया तंजींमे इंसाफ, बिहार डेवल्पमेंट फ्रंट जामिया मिल्लिया टीचर्स असोसियेशन और कई संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री पटना बिहार को रिसीडेन्ट कमिश्नर बिहार भवन नई दिल्ली द्वारा को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन  मे कहा गया कि बिहार का एक गरिमापूर्ण इतिहास है जहाँ नालंदा विश्वविद्यालय विश्व का प्राचीन विश्वविद्यालय है वहीं ये धरती संतो और सुफियों कि भी है जहाँ भगवान विष्णु, महात्मा बुध,हजरत शेख शर्फुद्दीन अहमद यहया मऩेरी और भगवान गुरू गोविंद सिंह जी महाराज जैसे लोगों ने शांति का संदेश दिया और आज कुछ लोगों के कारण बिहार कि शांति भंग कि जा रही है हिन्दू और मुसलमानों के बिच दूरियँ बनाने कि नापाक कोशिश कर रहे हैं औरंगाबाद, रोसड़ा,दरभंगा,नवादा जैसे शहरों में देखा जा रहा है जो किसी घर्म मे ये बात नही है कि समाज कि शांति भंग कि जाए.




 


अत: आप से निवेदन है कि किसी भी सूरत में और जो लोग दंगा फसाद कराने कि कोशिश करते हैं उन्हें चिन्हित कर कठोर से कठोर कारवाई करें ताकि आने वाले समय में कोई इस तरह का काम करने से पहले सोचे भारत कि साझा संस्कृति और सभ्यता को बनाए रखने के लिए हम लोग भी अपने स्तर से शांती बहाल करने के लिए कोशिश कर रहे हैं और आशा है कि आप भी जल्द से जल्द दोशीयों को सज़ा देंगे और अपने स्तर से शांति बहाल करने कि कोशिश करेंगे मिमोरंडम देने वालों मे डा अयूब अली खान, कौमी जिनरल सिकरेट्री तंज़ीम ई इंसाफ, प्रोफेसर एस एन मालाकार,मोहम्मद मुस्लिम बिहार डेवल्पमेंट फ्रंट के सदर शफीउर रहमान जामिया विश्वविद्यालय टीचर्स असोसिएशन के सचिव हारूसुल हक, सामाजिक कार्यकर्ता टी एम ज़ियाउल हक़ राजद महिला सेल कि सदर शम्स जबीं निज़ामी आदी लोग मौजूद थे

Similar News