टाटा फाइनेंस के पूर्व MD दिलीप पेंडसे ने की संदिग्ध स्तिथि में मौत, घर की छत से लटका मिला शव

Update: 2017-07-06 03:12 GMT

मुंबई : टाटा फाइनेंस के पूर्व एमडी दिलीप सुधारक पेंडसे ने खुदकुशी कर ली है। दिलीप सुधारक पेंडसे ने दादर पूर्व स्थित अपने घर पर फांसी लगा ली।




61 साल के पेंडसे का शव उनके घर में छत से लटका हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस ने पेंडसे की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। फिलहाल पुलिस पारिवारिक कारणों को खुदकुशी का वजह बता रही है।

Similar News