EXCLUSIVE: SC की वकील से हुई BJP नेता की सगाई, होने वाले ससुर रह चुके हैं दो राज्यों के सीएम
New Delhi:मध्यप्रदेश के Indore की रहने वाली अपूर्वा शुक्ला की शनिवार BJP नेता रोहित शेखर के साथ सगाई की। सुप्रीम कोर्ट की वकील अपूर्वा शुक्ला यूपी और उत्तराखंड से सीएम रह चुके एनडी तिवारी के घर की बहू बनने वाली हैं। बता दें अपूर्वा और एनडी तिवारी के बेटे बीजेपी नेता रोहित शेखर की शनिवार को दिल्ली में सगाई हुई। सगाई के बाद दोनों मैक्स हॉस्पिटल पहुंच एनडी तिवारी से आशीर्वाद लिया। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सादे समारोह में अपूर्वा शुक्ला और रोहित शेखर की सगाई हुई। रिंग सेरेमनी में दोनों परिवार के खास और करीबी लोग शामिल हुए।