बिहार: पिता का भाभी से था अवैध संबंध, जब बेटे ने देख लिया तो उठाया भयानक कदम की कांप गई रूह!

Update: 2017-07-31 06:25 GMT

पटना। कलयुगी पिता ने भाभी से अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे अपने इकलौते बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया और घर आ गया, बच्चे का कुसूर इतना ही था कि उसने अपने पिता को चाची के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था और यह बात मां को बता दी थी। जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने देवर और भाभी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


घटना शनिवार शाम की है, जहां तालाब में एक बच्चे का शव देखने के बाद गांववालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस ने बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकाला। बच्चे की मां ने अपनेे पति और उसके भाभी से अवैध संबंध की बात कही। बच्चे की मां सियामनी देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र व उसकी भाभी अनीता देवी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। रानीतालाब थाने के बुधू छपरा गांव की सियामणि ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम 5 बजे उसका पति सुरेंद्र 8 साल के बेटे साहिल कुमार को कपड़ा खरीदने के लिए बाइक से बाजार ले गया था। देर शाम तक बेटे के घर नहीं लौटने पर मुझे तरह-तरह की आशंका हो रही थी। पति से पूछा तो उसने कपड़ा खरीदकर उसे घर भेज देने की बात कही। देर रात नहर के पुल में एक डेडबॉडी फंसा होने की चर्चा गांव में होने पर मेरा मन और घबराने लगा। गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने नहर का गेट बंद करा दिया। नहर में पानी कम होने पर सुबह 6 बजे पुलिस ने डेडबॉडी को निकाला। शव मेरे बेटे साहिल का ही था।


एक महीने पहले बेटे के साथ आई थी ससुराल

सियामणि ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की कि उसके पति सुरेंद्र और उसकी भाभी अनीता देवी के बीच अवैध संबंध है। इसके कारण वह हमसे बराबर मारपीट करता रहता था। इसकी वजह से हम अपने मायके रामपुर गांव में रहते थे। एक माह पहले अपने इकलौते बेटे के साथ ससुराल आई थी। भाभी के कहने पर मेरे पति ने बेटे की हत्या कर दी। इधर, गांववालों ने बताया कि आरोपी अनिता देवी का पति जितेंद्र यादव मुंबई में मजदूरी करता है। घर पर अनिता देवी अकेली रहती थी, जिसके कारण देवर और भाभी में अवैध संबंध करीब पांच साल से था। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि हत्या कैसे की गई है। इस कांड के आरोपियों सुरेंद्र कुमार व उसकी भाभी अनीता देवी भागने के फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Similar News