एक पत्रकार से इतना डर: देश भर में फ्रीज किया जा रहा रवीश कुमार का शो 'प्राईम टाईम', रवीश ने उठाये सवाल

Update: 2018-05-25 06:27 GMT

नई दिल्ली: जाने माने पत्रकार और एनडीटीवी के एंकर रवीश कुमार अक्सर एक राजनीतिक विशेष पार्टी के कार्यकर्ताओं के निशाने पर रहते हैं। पहले भी कई बार खबरें आ चुकी हैं कई शहरों में उनका मशहूर शो प्राईम टाईम नहीं दिखाया जा रहा है। अब मध्यप्रदेश के ग्लावियर में उनके शो को फ्रीज किया जा रहा है। रवीश ने इसकी जानकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की है, और टिप्पणी करते हुए लिखा कि दो वीडियो आपसे साझा कर रहा हूं।

Full View

पहला वीडियो आज का है। ग्वालियर शहर से। टाटा स्काई का है। प्राइम टाइम चल रहा था। मेरा फ्रेम फ़्रीज़ हो गया है। टेक्निकल कारण ? पता नहीं। दूसरा वीडियो पुराना है, जो इसके ऊपर के पोस्ट में संलग्न है, एक दर्शक ने ही भेजा था।उन्होने आगे कहा कि कई लोग बताते हैं कि प्राइम टाइम के समय कभी आवाज़ चली जाती है कभी चेहरा चला जाता है तो कभी फ्रेम फ़्रीज़ कर जाता है।

Full View

आप इसे देखिये और जब भी ऐसा हो मोबाइल से रिकार्ड कर भेजें। शहर और मोहल्ले के नाम के साथ। केबल वाले का नाम भी। केबल पर नहीं आना तो एक अलग समस्या है मगर जहां आ रहा है, वहां इस तरह की गड़बड़ी सामान्य हो तो फिर नोटिस लेना चाहिए। जानकारी के लिये बता दें कि रवीश कुमार के खिलाफ भाजपा आईटी सेल ने भी अभियान चलाया था, सोशल मीडिया पर तथाकथि राष्टवादी गुंडे रवीश कुमार को भद्दी गालियां देते हैं, जिससे आहत आकर उन्होंने एक बार सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, लेकिन पिछले कुछ समये से लगातार रवीश कुमार और एनडीटीवी को लेकर तमाम तरह की झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है।

Similar News