भारत में युवा पीढ़ी के बेरोजगारों को उपेक्षा की नजर से देखा जाता है। लेकिन अापकी परेशानी अब दूर होने वाली हैं क्योंकि12वीं पास युवाओं के लिए सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। 12वीं पास यवा जो बेरोजगार हैं सरकार उनके खाते में अब हर माह पैसा जमा करवाएगी। अगर अाप भी बेरोजगार हैं तो देर न करें और आज ही ये फॉर्म भर लें।
दरअसल, हजारों युवाओं ने ये फॉर्म भर लिया है मगर जिन्होंने अभी तक ये फॉर्म नहीं भरा वे तुरंत इसे भर लें। आप तुरंत ही अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर ये फॉर्म मांग सकते हैं। इसके अलावा अब इस फॉर्म को ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। इसके लिए श्रम एवं रोजगार कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन किया जा सकता है।
अगले पेज पर जाये