फेसबुक पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों की फर्जी न्यूजपेपर कटिंग शेयर करने के मामले में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने न्यूजपेपर की फर्जी कटिंग के साथ लिखी तहरीर दी थी. जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.थाना प्रभारी निरीक्षक विजयसेन सिंह ने बताया कि अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने न्यूजपेपर कटिंग के साथ तहरीर दी है.
इसमें बताया गया है कि अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव के नाम का दुरूपयोग करके फर्जी न्यूजपेपर कटिंग तैयार की गई है. इसे फेसबुक पर शेयर करके सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की गई है.तहरीर के बाद आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66ग के तहत प्राथमिकी दर्ज करके साइबर क्राइम सेल की मदद से तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई न्यूजपेपर कटिंग तैयार करके फेसबुक पर अपलोड किया गया है. मामले में तफ्तीश जारी है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से फेसबुक पर अखिलेश यादव और मुलायम द्वारा एक संप्रदाय विशेष के प्रति लगाव को दिखाते हुए पेपर की कटिंग शेयर की जा रही है.