नई दिल्ली (जेएनएन)। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था आज पूरे देश में लागू हो गई। जीएसटी देश से आम आदमी से लेकर बड़े बिजनेसमैन तक हर किसी की जेब पर असर डालेगी। जीएसटी काउंसिल ने 1211 आइम्स के साथ ही 500 से अधिक सेवाओं पर टैक्स दरें तय कर दी हैं। जानिए कौन-कौन सी चीजें एक जुलाई से देश में सस्ती होने जा रही हैं-
नोटबुक, पैन, सभी तरह के पेपर, ग्राफ पेपर, एक्सरसाइज बुक्स, पिक्चर, ड्रॉइंग, कल्रिंग बुक्स, पार्चेमेंट पेपर, कार्बन पेपर, प्रिंटर्स।
हेल्थकेयर
इंसुलिन, मेडिकल इस्तेमाल के लिए फिल्म, डाएग्नोस्टिक किट, चश्मे के गिलास, डायबिटीज- कैंसर के लिए दवाएं।
कपड़े
सिल्क, वूलन फैब्रिक, खादी यार्न, गांधी टोपी, 500 से कम के जूते चप्पल, 1000 रुपये तक के कपड़े।
अन्य
15एचपी तक डीजल इंजन के वाहन, ट्रैक्टर रीयर टायर्स और ट्यूब, वजन मापने की मशीन, यूपीएस, इलेक्ट्रिक ट्रांस्फॉर्मर्स, हेल्मेट, पटाखे, वाइक्स, 100 रुपये से कम की फिल्म की टिकट, पतंग, लग्जरी गाड़ियां, मोटरसाइकल, इकोनॉमी क्लास की हवाई टिकट, 7500 रुपये कम की होटल का बिल, सीमेंट।