गुजरात: बीजेपी सांसद पर गाय का हमला, सीने की दो पसलियां टूटीं

Update: 2018-09-01 12:23 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में बीजेपी सांसद उस समय बाल बाल बच गए जब उन पर एक गाय ने हमला बोल दिया। इस हमले में पाटण से बीजेपी सांसद लीलाधर वाघेला को गंभीर चोटें आयी हैं। उनके सीने की दो पसलियां भी टूट गयी हैं।



उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी सांसद लीलाधर (88 वर्ष) सेक्टर 21 के पंचशील पार्क सोसायटी के पास से निकले ही थे कि दौड़कर आयी एक गाय ने उनके सीने पर सीधा हमला किया। बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद दोपहर का खाना खाकर टहलने निकले थे।



गाय के हमले में उनके शरीर में कई जगह खून भी जम गया है और उन्हें सांस लेने में भी दिक्क्त हो रही है। फ़िलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बीजेपी सांसद वाघेला की स्थति खतरे से बाहर है, उन्हें लगातार आराम की ज़रूरत है।

Similar News