ZEE न्यूज को हरभजन सिंह ने बताई औकात, कहा- आपके चैनल का नाम ZEE फालतू न्यूज होना चाहिए
मस्तमौला नजर आने वाले हरभजन का गुस्सा भी जाना पहचाना हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय एम्बेसडर हरभजन का गुस्सा निजी चैनल ZEE न्यूज पर फूटा है। दरअसल चैनल के स्पोर्ट्स सेक्शन ने एक खबर चलाई थी कि बुखार के दौरान भी पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हरियाणा के रोहतक में खेले गए एक घरेलू मैच में हरभजन सिंह की गेंदों पर 12 छक्के जड़े थे। इसी को लेकर ट्विटर पर चैनल को टैग करते हुए हरभजन ने लिखा, कुछ भी, आपके नेटवर्क का नाम जी फालतू न्यूज होना चाहिए।
When an unwell #virendersehwag smashed 12 sixes against Harbhajan Singh in domestic match
— Zee News Sports (@ZeeNewsSports) June 7, 2017
READ: https://t.co/XQLKSDsGwj pic.twitter.com/3FhJf6p4on
चैनल का दावा था कि रविचंद्रन अश्विन ने एक शो वॉट द डक में उनके संवाददाता विक्रम सताये से बातचीत में यह जानकारी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन ने बताया, सहवाग को उस मैच में बुखार था लेकिन फिर भी उन्होंने हरभजन की गेंदों पर 12 छक्के जड़ दिए थे। जब मैंने इस बारे में उनसे पूछा तो सहवाग ने कहा, हरभजन एक अच्छा अॉफ स्पिनर है। अश्विन ने कहा, हां अच्छा स्पिनर है, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि आप बुखार में उनकी गेंदों पर 12 छक्के जड़ दो।
Kuch bi 😂😂😂😂😂.. ur networks name should be zeefaltunews https://t.co/QPDM5S61cG
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 12, 2017