30 बच्चों की मौत पर गरमाई राजनीति, अखिलेश ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार
गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र में 30 बच्चों की ऑक्सीजन की कमी से मौत ने राजनातिक माहौल गरमा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हालांकि जिलाधिकारी ने इस खबर को भ्रामक बताया। डीएम ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी मौत नहीं हुई है।बीआरडी मेडिकल कॉलेज पर अब सियासत गर्माने लगी है।
गोरखपुर मे आक्सीजन की कमी से बच्चों की दर्दनाक मौत , सरकार ज़िम्मेदार।कठोर कार्यवाही हो, 20-20 लाख का मुआवज़ा दे सरकार ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2017
प्रदेश की अलग-अलग पार्टियों से बयान सामने आने लगे है। इसके साथ ही लोग इसकी चर्चा ट्वीटर और फेसबुक पर भी कर रहे है। इन सब के बीच सदन में विपक्ष का मोर्चा संभालने वाली समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इन मौतों पर दुख प्रकट किया है और सरकार पर निशाना साधा।
मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, मृतक का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ है, भर्ती कार्ड भी गायब कर दिया गया है । अत्यन्त दुखद ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2017