30 बच्चों की मौत पर गरमाई राजनीति, अखिलेश ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Update: 2017-08-12 05:21 GMT

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र में 30 बच्‍चों की ऑक्‍सीजन की कमी से मौत ने राजनातिक माहौल गरमा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हालांकि जिलाधिकारी ने इस खबर को भ्रामक बताया। डीएम ने कहा कि ऑक्‍सीजन की कमी से किसी की भी मौत नहीं हुई है।बीआरडी मेडिकल कॉलेज पर अब सियासत गर्माने लगी है।



प्रदेश की अलग-अलग पार्टियों से बयान सामने आने लगे है। इसके साथ ही लोग इसकी चर्चा ट्वीटर और फेसबुक पर भी कर रहे है। इन सब के बीच सदन में विपक्ष का मोर्चा संभालने वाली समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इन मौतों पर दुख प्रकट किया है और सरकार पर निशाना साधा।



अखिलेश ने अपने ट्वीट में मृतकों को सरकार से उन्हें 20-20 लाख देने की बात कही। उन्होंने अपने ट्वीट में भर्ती बच्चों के परिजनों के प्रति असंवेदनशील अस्पताल के रवैये और शवों के पोस्टमार्टम ना होने की बात लिखी।

Similar News