हरियाणा में भाजपाई गुंडई का कहर, कार से हुई टक्कर तो बीजेपी नेता ने आधे घंटे रोके रखी एंबुलेंस, मरीज की मौत!
हरियाणा में बीजेपी नेता दर्शन नागपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। उनपर आरोप है कि उनकी गाड़ी से एक एंबुलेंस की टक्कर होने पर उन्होंने एंबुलेंस को रोक लिया जिससे उसमें मौजूद मरीज का वक्त पर इलाज नहीं हो पाया और वह मर गया। इसपर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया है कि परिवार ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि नागपाल ने आधे घंटे तक एंबुलेंस को रोककर रखा था। पुलिस ने जांच के लिए दोनों पक्षों को बुलाया है।
मामले की बाकी जानकारी का इंतजार है। बता दें हाल ही में हरियाणा में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जो काफी सुर्खियों में है। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर एक लड़की ने उनका पीछा करने के आरोप लागए हैं। बराला के बेटे विकास पर IAS अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू ने उसका 7 किलोमीटर तक पीछा करने के आरोप लगाए हैं। वर्णिंका की शिकायत के बाद विकास की गिरफ्तारी भी की गई थी लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई थी। विकास के साथ कार में उस समय उसका दोस्त आशीष भी मौजूद था।वर्णिंका ने फेसबुक पर अपने साथ हुए कटु अनुभव को साझा किया।
Haryana: Patient dies after BJP Leader Darshan Nagpal allegedly stops ambulance after it hit his vehicle in Fatehabad; case registered pic.twitter.com/1gtKW5naPV
— ANI (@ANI_news) August 7, 2017