केंद्रीय मंत्री की खुले में पेशाब करते हुए कैमरे में हुए क़ैद, पढ़ें क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली। जहाँ मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान पर बड़ा बजट कर रही है वहीँ उसी के मंत्री स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। हाल ही केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की दो तस्वीरे वायरल हो हुई है जिसमे वे खुले में पेशाब करते नज़र आ रहे हैं। हालाँकि अभी यह मालूम नहीं हो सका है कि ये तस्वीरें कब की हैं और किस इलाके की हैं।
Sawach bharat k brand ambassador @RadhamohanBJP iss kriya se water level bhi increase hota hai pic.twitter.com/4874lf6F7n
— Jai Ho (@RahilBeg) June 29, 2017