नई इंडिया: 'एक मुसलमान को लिंच करने पर मंत्री द्वारा सम्मान और हज़ारों मुसलमानों की लिंचिंग की अगुवाई पर प्रधानमंत्री बना दिया जाता है'
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा झारखंड के हजारीबाग में मॉब लिचिंग के दोषियों को सम्मानित किए जाने के मामले में अब पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले को गुजरात दंगों से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। पूर्व आईपीएस ने ट्वीटर के ज़रिए कहा, "जब आप एक असहाय मुसलमान को लिंच करते हैं तो आपको केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाता है। जब आप हजारों असहाय मुस्लिमों की लिंचिंग की अगुवाई करते हैं, तो आप प्रधानमंत्री बन जाते हैं"।
When you lynch one helpless Muslim, you get felicitated by a Union Minister.
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) July 11, 2018
When you preside over the lynching of a thousand helpless Muslims, you get to be the Prime Minister.#NewIndia: #TheLandOfOpportunity