JD(U) विधायक ने मोदी-शाह की मेहनत पर फेर दिया पानी,अहमद पटेल की जीत तय:सूत्र

Update: 2017-08-08 10:32 GMT

अहमदाबाद-गुजरात में हो रहे राज्यसभा चुनाव में पल पल परिदृश्य बदल रहा है जहाँ एनसीपी विधायक के एक विधायक ने भाजपा के पक्ष में वोटिंग की है वही वोटिंग शुरू होते ही शंकर सिंह बाघेला ने नया धमाका कर दिया और एलान किया कि उन्होंने अपना वोट अहमद पटेल को नही दिया है,इतना ही नही उन्होंने अहमद पटेल की हार भी तय बता दी.                         


कांग्रेस की नैय्या को JD(U) ने पार लगाईं                        

बिहार में जनता दल यूनाइटेड के साथ सरकार बनाने के बाद भाजपा को गुजरात के एकमात्र विधायक से उम्मीद थी कि वो भाजपा के पक्ष में वोटिंग करेगा लेकिन सूत्रों के अनुसार जेडीयू विधायक छोटू भाई वसावा ने अपना वोट अहमद पटेल को दिया है. सू्त्रों के मुताबिक वसावा ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से पटेल को अपना वोट दिया है और पार्टी अलाकामान के दवाब पर भी कांग्रेस को वोट देकर अहमद पटेल को वोट दिया है.


एनसीपी के एक विधायक का भी अहमद पटेल को वोट. सूत्रों के अनुसार,एनसीपी के एक विद्यायक जयंत पटेल का भी मत कांग्रेस को गया है इस तरह कांग्रेस को 46 वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है,सूत्रों के अनुसार अहमद पटेल का पलड़ा अब भारी हो गया. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार,कांग्रेस के 44 विधायको ने अहमद पटेल को वोट दिया है वही भाजपा कांग्रेस के इन 44 विधायको के नोटा या फिर भाजपा के पक्ष में वोटिंग पर उम्मीदे लगाये है

Similar News