अभी-अभी: सरकार बनने के बाद जदयू का मोदी पर अबतक का सबसे बड़ा हमला: जानिए क्या कहा
बिहार में महागठबंधन टूटने के कुछ ही घंटों के अंदर एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने के ऐलान हो गया और अगले दिन ताजपोशी भी हो गई. सरकार बनने के बाद पहला ऐसा मौका आया है जब जदयू ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट किया है. कुछ घंटे पहले नीरज कुमार ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला, नीरज कुमार ने अपने अंदाज में हमला करते हुए कहा कि 'रोग का ईलाज करें, रोगी को न मारे मोदी जी'.
रोग का ईलाज करें,रोगी को न मारे @narendramodi जी,पटना के मोकामा स्थित #PSU को बंद करने के रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी देना दुखद।
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) August 24, 2017