मोदी राज: भाजपा शासित झारखंड में भूख से एक और मां ने तोड़ा दम, अस्पताल में शव को कंधे पर लेकर भटकता रहा बेटा
नई दिल्ली: भाजपा शासित राज्य झारखंड के चतरा में कथित-तौर भूख के कारण एक और महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान मीना के रूप में हुई है और वह कचरा बीनने का काम करती थी और उसी के सहारे अपना पेट पालती थी। मीना मूल रूप से बिहार की गया की रहने वाली थीं, लेकिन काफी समय से चतरा में ही रहती थीं। ख़बरों के मुताबिक, तीन दिनों के अंदर झारखंड में भूख से यह दूसरी मौत है। इससे पहले शनिवार को गिरिडीह में भी एक महिला की भूख से मौत हो गई थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वह पिछले कई दिनों से बीमार थी। मृतका के परिजनों के अनुसार बीमार होने के कारण महिला पिछले दस दिनों से कुछ खा नहीं रही थी जिसके चलते उसे भूख जनित बीमारियों ने अपनी चपेट में ले लिया था और उसकी मौत हो गई।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मीणा का पुत्र उसका उपचार कराने इटखोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र ईटखोरी पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी मां को जीवित समझकर उसका उपचार कराने अस्पताल पहुंचे मीणा के पुत्र को देखकर अस्पताल प्रबंधन की भी संवेदना नहीं जागी। अपनी मां के शव को कंधे पर लेकर उसका पुत्र अस्पताल के एक कमरे से दूसरे कमरे तक भटकता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। जब मीडियाकर्मियों की भीड़ अस्पताल में उमड़ी तो मौके पर मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी हरकत में आए और आनन-फानन में मृत महिला के शव को उसके बेटे के कंधे से उतार कर अस्पताल के बेड पर लिटाया। इससे पूर्व ना तो उसे किसी तरह का स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया गया और ना ही उसकी बीमार मां की स्वास्थ्य जांच की गई।
Jharkhand: Family of woman alleges she died due to starvation in Chatra's Itkhori,as they did not have money to buy food. Circle Officer Itkhori says,"woman was brought dead,she suffered with TB in the past, body has been sent for post-mortem that will reveal the cause of death." pic.twitter.com/j3724xztEV
— ANI (@ANI) June 5, 2018