मोदी राज: भाजपा शासित झारखंड में भूख से एक और मां ने तोड़ा दम, अस्पताल में शव को कंधे पर लेकर भटकता रहा बेटा

Update: 2018-06-05 14:43 GMT

नई दिल्ली: भाजपा शासित राज्य झारखंड के चतरा में कथित-तौर भूख के कारण एक और महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान मीना के रूप में हुई है और वह कचरा बीनने का काम करती थी और उसी के सहारे अपना पेट पालती थी। मीना मूल रूप से बिहार की गया की रहने वाली थीं, लेकिन काफी समय से चतरा में ही रहती थीं। ख़बरों के मुताबिक, तीन दिनों के अंदर झारखंड में भूख से यह दूसरी मौत है। इससे पहले शनिवार को गिरिडीह में भी एक महिला की भूख से मौत हो गई थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वह पिछले कई दिनों से बीमार थी। मृतका के परिजनों के अनुसार बीमार होने के कारण महिला पिछले दस दिनों से कुछ खा नहीं रही थी जिसके चलते उसे भूख जनित बीमारियों ने अपनी चपेट में ले लिया था और उसकी मौत हो गई।


इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मीणा का पुत्र उसका उपचार कराने इटखोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र ईटखोरी पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी मां को जीवित समझकर उसका उपचार कराने अस्पताल पहुंचे मीणा के पुत्र को देखकर अस्पताल प्रबंधन की भी संवेदना नहीं जागी। अपनी मां के शव को कंधे पर लेकर उसका पुत्र अस्पताल के एक कमरे से दूसरे कमरे तक भटकता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। जब मीडियाकर्मियों की भीड़ अस्पताल में उमड़ी तो मौके पर मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी हरकत में आए और आनन-फानन में मृत महिला के शव को उसके बेटे के कंधे से उतार कर अस्पताल के बेड पर लिटाया। इससे पूर्व ना तो उसे किसी तरह का स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया गया और ना ही उसकी बीमार मां की स्वास्थ्य जांच की गई।      



समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, महिला के परिवार वालों का आरोप है कि, भुखमरी के कारण उनकी मृत्यु हो गई, क्योंकि उनके पास खाना खरीदने के लिए पैसा नहीं था। वहीं, स्थानिय अधिकारी का कहना है कि, "महिला को मृत लाया गया था, वह अतीत में टीबी से पीड़ित थी, शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएंगा। एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में भूख से मौत का एक मामला दो दिन पहले भी सामने आया था। झारखंड के गिरीडीह जिले में भी 62 साल की सावित्री देवी की मौत हो गई थी। परिवार का दावा है कि परिवार में आर्थिक तंगी है, जिसकी वजह से बीते कई दिनों से घर में चूल्हा तक नहीं जला, जिसकी वजह से सावित्री देवी की जान चली गई। बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि झारखंड में भूख से किसी की मौत हुई हो, इससे पहले भी राज्य में भूख से कई मौतें हो चुकी है।

Similar News