कर्नाटक: सुप्रीम कोर्ट के जज को 160 करोड़ की रिश्वत पहुंचाते कैमरा में कैद हुआ भाजपा नेता, कब जागेगा प्रधान-सेवक?
कर्नाटक चुनाव में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले ही पार्टी राज्य के माफियाँ रेड्डी भाईयों को टिकट देकर सबके निशाने पर है। अब रेड्डी भाईयों के करीबी माने जाने वाले एक भाजपा सांसद रिश्वत देने की बात करते पकड़े गए हैं। कर्नाटक के न्यूज़ चैनल बीटीवी न्यूज़ की खबर के मुताबिक, भाजपा सांसद श्रीरामुलु का एक वीडियों क्लिप सामने आया है। उसमें वो सुप्रीम कोर्ट के किसी जज को माइनिंग मामले में बचने के लिए 160 करोड़ रिश्वत देने की बात कर रहे हैं। ये दावा करा जा रहा है कि वो जिनसे बात कर रहे हैं वो उसी जज का दामाद हैं।गौरतलब है कि भाजपा ने कर्नाटक चुनाव में बल्लारी से जी. सोमशेखर रेड्डी को टिकट दिया है। जी. सोमशेखर विख्यात माफिया जनार्दन रेड्डी के भाई हैं।
BIG EXPOSE
— Srivatsa (@srivatsayb) May 10, 2018
BJP MP Sriramulu caught on tape in a sting operation where he is talking about paying Rs. 160 crores for bribing a Supreme Court Judge in a mining case. He is talking to the SC judge's son-in-law.
Bellary Reddy Mafia caught again.#ReddyStingBJPExposed pic.twitter.com/9TbZkyNI6J