बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और अपने दम पर सरकार बनाएगी. अमित शाह का मुख्यमंत्री के गृह जनपद मैसूर में यह दूसरा दौरा है. आज दौरे का दूसरा दिन है. कल शनिवार को पहले दिन अमित शाह को कैबिनेट मंत्री अनंत हेगड़े के एक बयान के चलते दलित नेताओं का विरोध झेलना पड़ा था.
कांग्रेस ने इसको व गुजरात के भावनगर में दलित युवा के घुड़सवारी करने पर हत्या किए जाने के मुद्दे को भुनाने की भी कोशिश की गई. इसी दौरान कांग्रेस व बीजेपी दोनों पार्टियों ने एक-दुसरे के खिलाफ चुनाव आयोग के पास आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत की. बीजेपी ने सिद्धारमैया पर दो महिलाओं को दो-दो हज़ार रुपये देने को लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत की तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि अमित शाह द्वारा एच राजू की मां को 5 लाख रुपये का चेक दिया जाना आचार संहिता का उल्लंघन था.
FIR registered against Pralhad Joshi, BJP MP from Dharwad, 'for comparing Sadarsofa area of Hubbali with Pakistan', in a speech he made in the district #Karnataka
— ANI (@ANI) March 31, 2018