दिल्ली : कश्मीरी लड़की को मकान मालकिन ने पीटा, पुलिस के सामने कहा आतंकवादी, ये है पूरा मामला
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने लिखा कि वो हर संभव मदद करेंगी। महिला आयोग ने इस सिलसिले में पुलिस को नोटिस जारी किया है और कार्रवाई रिपोर्ट, प्राथमिकी की प्रति और मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है अथवा नहीं, इस बारे में जानकारी मांगी है।;
नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में रहने वाली एक कश्मीरी युवती के साथ उसकी मकान मालकिन की और से पिटाई करने और उसे आतंकवादी कहने के मामला सामने आया है। पीड़िता ने ट्विटर के जरिए शिकायत की है। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पीड़िता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें मारपीट के कारण लगी चोटों को दिखाया गया है।नूर ने ट्विट करते हुए आरोप लगाया है कि उसकी मकान मालकिन एक आदमी जो उसके लिए अंजान था के साथ उसके कमरे में घुस आईं। अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। फर्नीचर तोड़ दिया गया। उसे आतंकवादी (Terrorists) बोला। सिर्फ इसलिए कि वो कश्मीर की रहने वाली है। वो भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सामने।
डीसीपी साउथ ईस्ट आर.पी.मीणा ने कहा, "यह भी पता चला है कि किराए और बिजली का बिल न देने के कारण पहले भी झगड़ा हुआ था। बीएसईएस द्वारा बिजली भी काट दी गई थी।" अधिकारी ने कहा कि किरायेदार ने आरोप लगाए कि उनकी मकान मालकिन ने घर का ताला तोड़ दिया और फर्नीचर हटा दिया तथा कपड़े एवं 20 हजार रुपये चोरी कर लिए।
राज्य महिला आय़ोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने लिखा कि वो हर संभव मदद करेंगी। महिला आयोग ने इस सिलसिले में पुलिस को नोटिस जारी किया है और कार्रवाई रिपोर्ट, प्राथमिकी की प्रति और मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है अथवा नहीं, इस बारे में जानकारी मांगी है। वहीं मकान मालकिन तरुणा मखीजा ने कहा, ये लड़कियां इस साल जून में हमारे घर में रहने आईं और फिर किराया देने में देरी करने लगीं। उन्होंने बीएसईएस के कर्मचारियों को भी परेशान किया। हमने पुलिस में शिकायत की है।