कौड़ीराम गोरखपुर । बांसगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम बलुवा खुर्द निवासिनी विधवा दानी देवी पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी अभिषेक गोयल को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि मेरे ससुर दो भाई थे दोनोे भाइयो की भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर स्थित है जो बहुत कीमती हैजिस पर मेरे पट्टीदारों ने नजर गड़ाये हुए है मेरे पति का देहांत हो चुका है मेरे पास छोटे बच्चे तथा पुत्रियां है जिसका बेजा लाभ उठाते हुए मेरे पट्टीदार हरिद्वार तथा उनके पुत्र चुपके से गलत रूप से पूर्वर्ती उपजिलाधिकारी से हिस्सा लगवा लिया है.
जबकि जानकारी होने पर गलत हिस्साकशी को निरस्त करने के लिए प्रार्थना पत्र भी उपजिलाधिकारी न्यायालय में दे रखी है किंतु नायब तहसीलदार नटवर सिंह पुलिस बल के साथ विपक्षी के साजिश में आकर प्रार्थिनी के भूमि पर पट्टीदारों को कब्जा कराना चाहते है जिसे रोकने की गुहार ज्वाईंट मजिस्ट्रेट से लगाई है..क्या कहते है ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अभिषेक गोयल..मामले को दिखवा रहा हु जो उचित कार्यवाही होगा किया जाएगा.