जानिए कर्नाटक में कांग्रेस के चाणक्य के बारे में, जिस ने उतारा मोदी-शाह के सर से सत्ता का नशा

Update: 2018-05-20 10:23 GMT

नई दिल्ली: कर्नाटक के बड़े कारोबारी एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता शिवकुमार की मुस्तैदी और रणनीति के आगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कर्नाटक के पूर्व सीएम येदुरप्पा की फेल रही। हालत ये रही कि भाजपा दो निर्दलीय विधायक एवं बसपा विधायक को भी अपने पाले में लाने में नाकाम रही। भाजपा नेता और पत्रकार टीवी पर बैठकर निर्दलीय एवं बसपा विधायक को भाजपा खेमे में बताते रहे लेकिन हकीकत ये थी कि ये तीनो शिवकुमार के साथ या तो रिसोर्ट में रहे या फिर कर्नाटक के बाहर कांग्रेसियों के द्वारा ठहराए गये होटल में रहे।


भाजपा किसी तरह दो कांग्रेस विधायको को अपने साथ में लाने में सफल रही लेकिन शिवकुमार का नेटवर्क भाजपा राज में भी मजबूत रहा।शिवकुमार को जैसे ही उनके सूत्रों ने बताया कि विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा गोल्ड फिंच होटल में है मीडिया में आकर इसके बारे में जानकारी देकर भाजपा और प्रशासन पर दवाब बनाया।कर्नाटक में अधिकारियो को एहसास हो चुका था कि भाजपा की सरकार बहुमत पा ले इसकी संभावना कम है कांग्रेस नेता शिव कुमार की पुलिस शिकायत पर होटल पर छापा मारा गया और ये दोनो नेता वही मिले।विधानसभा में जैसे ही इन दो विधायको को लाया गया वहां शिव कुमार उनके सामने मिले,दोनों विधायक चुपचाप कांग्रेस खेमे में बैठ गये।


कांग्रेस हाईकमान ने राज्य में अपने विधायक एवं जेडीएस विधायको को भाजपा की सेंध से बचाने की ज़िम्मेदारी शिवकुमार को दी थी।शिव कुमार इससे पहले भी कांग्रेस की नैय्या पार लगवा चुके है,सबसे पहले उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायको और गुजरात में कांग्रेसी विधायको में बगावत को रोकने में सफलतापूर्वक रोकने में कामयाब थे।

Similar News