शपथ लेते ही कुमारस्वामी ने किसानों के कर्जमाफी पर किया बड़ा एलान! भाजपा में मचा हड़कंप

Update: 2018-05-23 17:48 GMT

बेंगलुरू। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एचडी कुमारस्वामी ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कुमारस्वामी ने कहा कि वो किसानों की कर्जमाफी पर तुरंत फैसला करने जा रहे हैं। कांग्रेस के साथ को लेकर कुमार ने कहा है कि वो गठबंधन में एक अच्छी सरकार चलाएंगे।


कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार किसी एक पार्टी की सरकार से कहीं बेहतर साबित होगी और हम जनता के मुद्दों पर और उनके लिए काम करेंगे।


कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस प्रदेश की जनता की भलाई के लिए साथ आए हैं और दिनरात काम कर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंनें कहा कि कांग्रेस और जेडीएस में किसी पद या दूसरी चीजों को लेकर किसी तरह की कोई खींचतान नहीं है।

Similar News