LIVE JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक : JDU ने NDA में जाने का ऐलान किया

Update: 2017-08-19 07:22 GMT

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के औपचारिक तौर पर एनडीए में शामिल होने पर मुहर लगा दी गई है. पिछले दिनों जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरान ही इस पर फैसला लिया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान ही इस पर सहमति बन चुकी है. लेकिन, औपचारिक फैसला पार्टी की आज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है. नीतीश कुमार इस बात को लेकर पहले ही साफ कर चुके हैं कि बिहार में महागठबंधन से अलग होने और बीजेपी के साथ जाने का फैसला बिहार से जुड़ा हुआ था, लिहाजा बिहार इकाई और बिहार के नेताओं से बात कर ये फैसला लिया गया था. लेकिन, एनडीए में शामिल होने का फैसला राष्ट्रीय स्तर का है, इसलिए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस पर मुहर लगाई जाएगी. फिलहाल जेडीयू के एनडीए में शामिल होने को लेकर मुहर लगा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के फैसले के बाद नीतीश कुमार को एनडीए के संयोजक की जिम्मेदारी दी जा सकती है


Similar News