LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, पढ़ लें वरना भुगतना पड़ सकता है ये परिणाम

Update: 2018-04-06 14:21 GMT

रसोई सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए यह खबर बहुत ही खुश कर देने वाली है। जी हां रसोई गैस के जिन घरेलू उपभोक्ताओं ने अभी तक वित्तीय वर्ष 2017 - 18 के लिए निर्धारित कोटे के सब्सिडी युक्त सभी 12 सिलेंडर (रिफिल) नहीं लिए हैं, वो अपने बाकी रिफिल 31 मार्च तक ले सकते हैं। इसके बाद उन्हें बाकी के सिलेंडर नहीं मिलेंगे। आॅल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के स्टेट प्रेसीडेंट श्री आर.के.गुप्ता के अनुसार ऐसे सभी उपभोक्ताओं ने अभी तक अगर 10 सिलेंडर ही लिए हैं और उनके निर्धारित कोटे में दो सिलेंडर (रिफिल) बाकी हैं, तो उन्हें 31 मार्च तक बकाया दोनों सिलेंडर भी दे दिए जाएं।




 


इस प्रकार आप दो रिफिल पर मिलने वाली सब्सिडी पा सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में आप दो रिफिल की सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे। जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि अभी तक सभी रसोई गैस उपभोक्ताओं को 12 रिफिल प्रतिवर्ष के लिए निर्धारित हैं। सब्सिडी के मद में सरकार एक बड़ी धनराशि वहन करती है। सरकार इस बात की समीक्षा भी कर रही है कि क्या सब्सिडी युक्त रिफिलों की संख्या को कुछ कम करके वित्तीय बोझ को घटाने की कितनी गुंजाइश है ?

Similar News