मोदीराज: फ़र्ज़ी ख़बरें पोस्ट करने एक और भाजपा नेत्री सब को पीछे छोड़ा, बीजेपी प्रवक्ता शाईना NC ने, ट्वीट डिलीट कर कहा- हैक हो गया था अकाउंट

Update: 2017-08-07 17:12 GMT

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे द्वारा आईएएस की बेटी के साथ की छेड़छाड़ के मामले को बीजेपी की प्रवक्ता शाइना एनसी ने नया मोड़ देने की कोशिश की। बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी, सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल, बीजेपी के सोशल मीडिया वालेंटियर विवेक बंसल ने चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में पीड़िता की एक तस्वीर शेयर की।


साथ ही दावा किया गया है कि इस तस्वीर में पीड़िता वर्णिका कुंडू आरोपी विकास बराला के साथ दिखाई दे रही हैं। शाइना एनसी ने अपने ट्वीट में लिखा- "तथाकथित पीड़ित बेटी के साथ विकास बराला. सुभाष बराला के बेटे के साथ न्याय होना चाहिए। ये कहानी उतनी ही सच है जितनी दिल्ली की जसलीन कौर और रोहतक बहनों की थी।" अपने ट्वीट के साथ शायना ने एक फोटो भी शेयर किया है। उनके मुताबिक इस फोटो में पीड़ित लड़की वर्णिका विकास बराला के साथ है। इसके कुछ देर बाद ही शायना ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।हालांकि शाइना की ओर से ट्वीट डिलीट करने से पहले ही सोशल मीडिया यूजर्स की नजर इस पर पड़ गई।


जिसके बाद लोगों ने उन पर निशाना साधा। पत्रकार निधि राजदान ने शाइना एनसी पर सवाल उठाते हुए लिखा- शाइना ने ट्वीट डिलीट कर दिया। डिलीट मत करो और उसको चलाओ। साथ ही पार्टी प्रवक्ता होने के नाते इस पर सफाई भी दें। राजदान ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- शाइना एनसी एक नकली तस्वीर पोस्ट करने के लिए माफी मांग लेना चाहिए? इस तस्वीर में बराला नहीं है। अगर यह सही भी है, तो भी क्या उसका पीछा करना सही था? सोशल मीडिया पर घिरने के बाद बीजेपी प्रवक्ता की ओर से ट्वीट कर सफाई भी पेश करते हुए लिखा कि कुछ शरारती लोगों ने उनका अकाउंट हैक कर लिया था।



तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए Alt News ने चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस में पीड़िता से बात की। पीड़िता ने बताया कि तस्वीर कई साल पुरानी है और आरोपी विकास बराला इस तस्वीर में मौजूद नहीं है। Alt न्यूज के मुताबिक पीड़िता को शर्मिंदा करने और झूठी कहानी फैलाने के लिए पीड़िता की पुरानी और असंगत तस्वीर शेयर की जा रही है।




Similar News