गुजरात: नरोदा पाटिया नरसंहार के दोषियों की सज़ा पर फ़ैसला आज

Update: 2018-06-25 07:03 GMT

2002 के नरोदा पाटिया मामले में गुजरात हाई कोर्ट दोषी क़रार दिए गए तीन अभियुक्तों को सोमवार को सज़ा सुना सकता है. ये अभियुक्त हैं उमेश सुराभाई भरवाड़, पदमेंन्द्र सिंह जसवंत सिंह राजपूत और राजकुमार उर्फ़ राजू गोपीराम चौमल. साल 2012 के एक फ़ैसले में तीनों दोषियों- पीजी राजपूत, राजकुमार चौमल और उमेश भरवाडॉ समेत 29 दूसरे को एसआईटी की विशेष अदालत ने बरी कर दिया था.




लेकिन इसके बाद याचिकाओं की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इस साल 20 अप्रैल को इन तीनों को इन्हें आगज़ानी करने और हिंसक भीड़ का हिस्सा बनने का दोषी पाया जबकि बाक़ी 29 लोगों को बरी कर दिया था.

Similar News