ट्विटर यूज़र ने कहा मोदी मेरे लिए काम करते हैं तो पीएम ने ट्वीट कर दिया ये जवाब

Update: 2017-03-16 02:36 GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर लोकप्रिय है. एक आकलन के मुताबिक, बराक ओबामा के बाद नरेंद्र मोदी ही दूसरे ऐसे राजनेता है जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर है. लेकिन क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं कि आम ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. ये कल्पना ट्विटर यूजर अजीत सिंह के लिए सच साबित हुई.
हुआ यूं कि अजीत सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए करते हुए लिखा- मुझसे एक फॉलोअर ने पूछा कि क्या मैं नरेंद्र मोदी के लिए काम करता हूं. मैंने हंसते हुए कहा- नहीं दोस्त, वह मेरे लिए काम करते हैं. अजीत के इस ट्वीट के कुछ ही वक्त बाद नरेंद्र मोदी ने भी अजीत को ट्वीट के जरिये जवाब देते हुए लिखा- बिल्कुल, मैं हर एक भारतीय का प्रधान सेवक बनकर खुश हूं.

अजीत को पीएम मोदी द्वारा दिए गए जवाब को 6 हजार बार रिट्वीट किया गया है. एक आम यूजर के सवालों का जवाब देने के वजह से ट्विटर पर इसकी काफी चर्चा हुई. कई यूजर्स ने प्रधानमंत्री के इस कदम की तारीफ की और उन्हें देश का सच्चा प्रधान सेवक बताया.

एक अन्य ट्विटर यूजर पंकज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर होली की बधाई दी.