नई दिल्ली: एशियाई महाद्वीप में भारतीय नौकरशाही सबसे खराब है. हांगकांग की राजनीतिक और आर्थिक रिस्क कन्सल्टेंसी ने एशियाई महाद्वीप में बसे देशों में नौकरशाही को 1 से 10 के बीच रैंक देकर एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रैंकिंग के मुताबिक 10वीं रैंक वाले देशों में सबसे खराब नौकरशाही का माहौल है. इस लिस्ट में भारतीय नौकरशाही को 9.21 रैंक दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में व्यापारियों को नौकरशाहों से भ्रष्टाचार और आधारभूत सुविधाओं में सबसे ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अधिकारियों के गलत फैसलों पर उनके खिलाफ कम ही कार्रवाई होती है. इससे वो अपनी शक्ति का गलत प्रयोग करते हैं. औसत भारतीय और विदेशी निवेशकों में भी भारतीय नौकरशाही को लेकर नकारात्मकता देखने को मिलती है.
हालांकि भारत सरकार कि ओर से इस रिपोर्ट पर कोई जवाब नहीं दिया गया है.
इस रैकिंग में सिंगापुर में सबसे अच्छी नौकरशाही है जिसे 2.25 की रेटिंग मिली है. इसके बाद हांगकांग, थाईलैण्ड, जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया इसमें शामिल हैं.