पटना: जिस एक रैली की चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही है अब उस रैली में बहुत दिन नहीं बाक़ी हैं. पटना में होने वाली ये रैली बुलाई है राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस रैली में समूचे विपक्ष को बुलाया है और सूत्रों के मुताबिक़ ये रैली बड़ी और कामयाब होने वाली है. लखनऊ में इस रैली को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में इतना उत्साह है कि टिकेट से लेकर होटल तक सबकुछ बुक करवा लिया गया है और जो नहीं बुक करवा सकते हैं उन्होंने भी किसी ना किसी तरह अपने रहने का बंदोबस्त कर लिया है. कुछ यही हाल देश के दूसरे शहरों का भी है. इस रैली पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं क्यूंकि उम्मीद की जा रही है कि बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार एक मंच को साझा कर सकते हैं.
ऐसा होने पर देश और उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा धमाका होगा. 2019 लोकसभा चुनाव का बिगुल भी इसी रैली में फूँका जाएगा और विपक्ष 27 अगस्त के बाद से अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करना शुरू कर देगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस रैली में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आएँगी जबकि विपक्ष के साथ पहले ही लेफ्ट आ चुका है. इस लिहाज़ से पश्चिम बंगाल जो कि पहले ही भाजपा की पकड़ से बहुत दूर है और दूर हो जाएगा. दक्षिण से एमके स्टॅलिन के आने की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि 16-17 बड़ी विपक्षी पार्टियां इसमें शामिल होंगी.