Bihar Election 2020: शुरू हुआ विरोध, NDA प्रत्याशी को घेर कर शिक्षकों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, ये है मामला
Bihar Election 2020: प्रचार के दौरान स्थानीय शिक्षकों ने झुंड बनाकर देवेश चंद्र ठाकुर की गाड़ी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की. साथ ही उनके ऊपर काम नहीं करने का आरोप लगाया.;
वैशाली: बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ ही विधान परिषद चुनाव भी होना है. ऐसे में विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी भी इनदिनों जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं और अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी कर क्रम में शिक्षक निर्वाचन के एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को राघोपुर पहुंचे थे.
लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
एनडीए उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर शिक्षक निर्वाचन के वोटरों यानी शिक्षकों के बीच प्रचार को पहुंचे थे. लेकिन प्रचार के दौरान स्थानीय शिक्षकों ने झुंड बनाकर देवेश चंद्र ठाकुर की गाड़ी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की. लोगों के गुस्से को देख देवेश चंद्र ठाकुर हाथ जोड़कर गाड़ी से उतरे और लोगों के बीच पहुंचे. लेकिन इतने पर भी विरोध कर रहे लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और लोगों ने देवेश चंद्र ठाकुर को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
काम नहीं करने का लगाया आरोप
काफी देर तक देवेश चंद्र ठाकुर साथी शिक्षकों को समझने की कोशिश करते रहे, लेकिन शिक्षक सरकार की नीतियों का ठीकरा उनपर फोड़ते दिखे. बता दें कि स्थानीय शिक्षकों का आरोप है कि शिक्षकों की मांग को लेकर देवेश चंद्र ठाकुर ने कभी आवाज नहीं उठाई और चुनाव के वक्त वोट मांगने पहुंचे हैं.