हथुआ में अब गरीबी नही बनेगी शिक्षा में बाधक - तपश्या फाउंडेशन

Poverty in Hathua will no longer be an obstacle in education - Tapasya Foundation;

Update: 2019-07-11 03:22 GMT

गोपालगंज! हथुआ विधानसभा क्षेत्र में अब गरीबी किसी भी छात्र को शिक्षा ग्रहण में बाधक नही बनेगी जी हां, समाजसेवी संस्था तपश्या फाउंडेशन के प्रबन्ध निदेशक प्रदीप देव ने बताया कि संस्था सभी 38 पंचायतों में बचपन बचाओ शिक्षा का अलख जगाओ कार्यकरण के तहत वैसे गरीब नन्हे मुन्हे बच्चे जो माता पिता के गरीबी से बाल मजदूरी करने पर विवश है या आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा ग्रहण से वंचित है संस्था द्वरा कुल 200 छात्रों को सर्वे के तहत चिन्हित किया गया है जिनको संस्था के द्वरा निशुल्क पठन पाठन सामाग्री उपलब्ध करा कर उन्हें स्कूल का राह दिखाएगी,
श्री देव ने बताया कि संस्था द्वरा दो सरकारी प्रोफेसर का प्रबंध किया गया है दोनों प्रोफेसर जेपी यूनिवर्सिटी में पोस्टेड है इस योजना की निगरानी उन्ही लोगो के देख रेख में होगा।
संस्था के मुख्य प्रवक्ता जितेश सिंह ने बताया कि आगामी 24 जुलाई से बचपन बचाओ कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया जाएगा, जिला संयोजक सोनेलाल सोनी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा कुल 200 गरीब नन्हे मुन्हे बच्चों को शिक्षा देकर कर संस्था उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ेगी
प्रवक्ता श्री सिंह ने बताया कि हमारी संस्था चार शिक्षकों का मनोनयन करने का निर्णय लिया है कुल चार शिक्षकों के निगरानी में उन सभी 200 बच्चों को शिक्षा दिया जाएगा साथ ही छह महीने बाद संस्था के द्वरा एक जांच परीक्षा कर सफल एवं उत्कृष्ट छात्रों को बेहतर स्कूल में नामांकन करा उन्हें और बेहतर से बेहतर शिक्षा संस्था के द्वरा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कुल 200 )दो सौ) छात्रों का पठन पाठन सामाग्री का तैयारी पुरी कर ली गयी है।
प्रबन्ध निदेशक प्रदीप देव ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र को कुल चार जोन में बॉट कर इस योजना का सफल संचालन किया जाएगा।
मौके पर- वाइस चेयरमैन राकेश कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी प्रो शाने अली, प्रो महबूब अली, अतुल शर्मा, बंटी कुमार, आनंद शर्मा, हरिकेश बैठा, पवन सिंह, सतीश श्रीवास्तव, कन्हैया वर्मा, आदि थे।

Tags:    

Similar News