बड़ी ख़बर: प्रकाश राज का मोदी पर पटलवार, कहा- 56 इंच को भूल जाइए, 55 घंटे नहीं संभल सका कर्नाटक

Update: 2018-05-20 06:43 GMT

हालांकि, राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था। येदियुरप्पा के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद जद (एस)-कांग्रेस-बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एच डी कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के 58 वर्षीय बेटे ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है लेकिन उन्होंने कहा, ''हमें 15 दिनों की जरूरत नहीं है।'' कांग्रेस–जद (एस) गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे। गत 15 मई को घोषित चुनाव परिणामों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गई थी। बीजेपी हालांकि 104 सीटें प्राप्त करके सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वह बहुमत से कुछ दूर रह गई थी।


कांग्रेस 78 सीटों पर जीत दर्ज करके दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि जद (एस) को 37 सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद कांग्रेस और जद (एस) ने गठबंधन कर लिया। येदियुरप्पा का सत्ता में रहने का यह सबसे कम समय था। वह 2007 में जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे उस समय केवल सात दिन ही मुख्यमंत्री रहे थे। वह दूसरी बार उस समय मुख्यमंत्री बने थे जब 2008 में कर्नाटक में बीजेपी ने पहली बार अपनी सरकार बनाई थी। बीएस येदियुरप्पा के कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने में नाकाम रहने पर बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने दो दिन तक चली कर्नाटक की राजनीति पर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।



अभिनेता ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि 56 इंच की छाती की बात करते हैं उनसे 55 घंटे कर्नाटक नहीं संभाल पाए। प्रकाश राज ने एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला। प्रकाश राज ने ट्वीट कर लिखा है, 'कर्नाटक का रंग केसरिया नहीं होने जा रहा है, बल्कि यह रंग-बिरंग बना रहेगा। मैच शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया, 56 भूल जाओ वह 55 घंटे भी कर्नाटक को नहीं संभाल पाए। मजाक से परे होकर आम नागरिकों से यह बात कहना चाहूंगा कि आगे और गंदी राजनीति होगी, उसके लिए तैयार रहें, मैं नागरिकों के लिए हमेशा ऐसे ही खड़ा रहूंगा।'


ट्वीट के आखिर में हैशटैग कर अंग्रेजी में जस्ट आस्किंग (#justasking) भी लिखा गया है। बता दें कि प्रकाश राज ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के खिलाफ प्रचार किए थे। अभी हाल ही में कर्नाटक चुनाव के ठीक पहले प्रकाश राज ने लोगों से अपील की थी कि वे बीजेपी जैसी सांप्रदायिक पार्टी को वोट न दें। अभिनेता ने बीजेपी को देश के लिए बहुत बड़ा खतरा करार दिया था। उन्होंने कहा था, "बीजेपी कैंसर की तरह है। इसके अलावा कांग्रेस और जेडी(एस) कोल्ड और कफ की तरह हैं।"

Similar News