राष्ट्रपति चुनाव: आज मिल जायेगा देश को नया राष्ट्रपति, 11 बजे से शुरू होगी गिनती:पढ़ें पूरी खबर

Update: 2017-07-20 04:06 GMT

नई दिल्ली। देश को गुरुवार यानी आज नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। संसद भवन के कमरा नंबर 62 में सुबह 11 बजे मतगणना शुरू होगी। शाम तक नतीजा घोषित हो जाएगा। 25 जुलाई की सुबह शपथ ग्रहण होगा। 63 फीसदी वोटों के साथ एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत तय मानी जा रही है। बता दें कि 17 जुलाई को हुए मतदान मे करीब 99 फीसदी वोटिंग हुई थी। राष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से रामनाथ कोविंद और विपक्ष की ओर मीरा कुमार चुनावी मैदान में हैं।



आठ चरणों में होगी मतगणना

निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा के मुताबिक, सबसे पहले संसद भवन की मतपेटी के मतों की गणना होगी। इसके बाद राज्यों की मतपेटियों को वर्णमाला के खोला जाएगा। अनूप मिश्रा के मुताबिक, वोटों की गिनती चार अलग-अलग मेजों पर होगी और आठ चरण की मतगणना होगी। इसके बाद ही परिणाम घोषित होगा। शाम 5 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।


उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 5 अगस्त को

वहीं, उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 5 अगस्त को होगा। एम. वेंकैया नायडू को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं कांग्रेस समेत 18 विपक्षी दलों के गठबंधन ने इस पद के लिए गोपालकृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है।


23 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विदाई

संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों के सांसद 23 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विदाई देंगे। परंपरा के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन राष्ट्रपति मुखर्जी के लिए एक विदाई भाषण देंगी।

Similar News